Balrakshak
[10/26, 3:59 PM] vijay balasaheb pawbake: Synopsis of short movie *balrakshak* 2010 में हमारे भारत देश में शिक्षा का अधिकार कानून आया । जिसे हम RTE 09 राईट टू एजुकेशन के नाम से भी जानते है । शिक्षा हर बच्चे का मुलभुत अधिकार माना गया और यह निर्धारित किया गया की act के बाद देश में एक भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे । आज शिक्षा का अधिकार कानून को दस साल पुरे होने को है पर क्या देश का हर बच्चा पढ़ रहा है ? आज भी न जाने कितने लड़के और लडकिया शिक्षा के अपने मुलभुत हक से वंचित है ? महाराष्ट्र सरकार ने इस बात को गंभीरता से लेते हुए अपने सरल पोर्टल से शिक्षा से वंचित बच्चों की कुल संख्या ढूंढने का प्रयास किया । तब यह तथ्य सामने आया की राज्य में आज भी लाखो बच्चे ऐसे है जो किसी न किसी कारण वश शिक्षा से वंचित है । इस समस्या पर एक्सपर्ट्स के विचार थे की यदी कानून आने के बाद भी यदी लाखो बच्चे शिक्षा से वंचित है तो सिर्फ कानून ही काफी नही है यह स्पष्ट होता है । इस समस्या का हल ढूंढने के लिए बालरक्षक यह नयीं संकल्पना सा...